मुन्ना अंसारी
आजमगढ़ :- मायके में रह रही विवाहिता ने आयरन लेडी से लगाई न्याय दिलाने की गुहार
ससुरालीजनों द्वारा मारपीट कर निकाले जाने के बाद मायके में रह रही विवाहिता रियांशा राय ने भाजपा नेत्री व जन संघ सेवक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा आयरन लेडी रीना सिंह को पत्र लिखकर न्याय दिलवाने की गुहार लगायी है जिसके बाद उक्त महिला को रीना सिंह ने न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के ग्राम खेतापुर पो. हाजीपुर की रहने वाली रियांशा राय की शादी वर्ष 2016 में मऊ जनपद अंतर्गत दोहरीघाट के गांव बुढावल निवासी अश्वनी राय के साथ हुई थी । दोनों से 4 वर्ष की एक बेटी है विवाहिता रियांशा ने पत्र लिखकर बताया है कि उसके पति का शादी के पहले से किसी अन्य युवती के साथ सम्बन्ध है । जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर सास, ससुर, पति एवं देवर ने घर से निकाल दिया । इतना ही नही उसकी बेटी को भी ससुराल के लोग जबरन अपने पास रख लिए है । जिसके बाद से वह अपनी विधवा माँ के घर पर रहने को मजबूर है । बावजूद इसके उसे अपनी जान का खतरा बना हुआ है । वही जन संघ सेवक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती आयरन लेडी रीना सिंह व जन संघ सेवक मंच प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव पांडेय की पहल के बाद थाना रौनापार में पति, सास, ससुर, देवर तथा नन्द के खिलाफ पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 498ए तथा 3/4 घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।