
मुन्ना अंसारी
हापुड़ :- हापुड़ जिले के एसपी अभिषेक वर्मा को फोन कर बदमाश ने फिरौती मांगी है। बदमाश ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को फोन कर 10 लाख रूपये की डिमांड की है ।
यूपी के हापुड़ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इस खबर को सुनकर एक बार आप भी हैरान हो जाएंगे। अभी तक बदमाश लोगों को धमकी देकर फिरौती मांगते थे लेकिन बदमाश अब वर्दी वालों को भी नही छोड़ रहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एसपी अभिषेक वर्मा को फोन कर बदमाश ने फिरौती की डिमांड की है। बदमाश ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को फोन कर 10 लाख रूपये मांगे हैं। पैसे नहीं मिलने पर अधिकारी को परिवार समेत जिंदा जलाकर मौत के घाट उतारने की धमकी दी है जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मालूम हो कि इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने की है। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ एसपी को गाली देने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने सहित धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस कार्यालय में फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया है। उसने कहा कि एसपी से बात कराओ। इसके बाद सिपाही ने वजह पूछी, तो उसने कहा कि एसपी से 10 लाख रुपये की फिरौती चाहिए। उसने आगे कहा कि अगर उसे 10 लाख रुपये नहीं दिए गए, तो वह एसपी और उसके परिवार को जिंदा जलाकर मार डालेगा ।
बदमाश पर पहले से दर्ज हैं 8 मुकदमें
इस संबंध में एफआईआर दर्ज होने के बाद हापुड़ एएसपी ने इस मामले में एक बयान जारी कर बताया कि बदमाश रोहित सक्सेना जिला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर यूपी औऱ उत्तराखंड में 8 मामले दर्ज हैं, जिसके ऊपर अब हापुड़ में भी मामला पंजीकृत कर लिया गया है।