
मुन्ना अंसारी हल्द्वानी :- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत में 38 साल पहले अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले हल्द्वानी निवासी मां भारती के सपूत चंद्रशेखर हर्बोला के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। श्री भट्ट ने कहा कि देवभूमि के वीर, सीमा पर देश के खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देकर उत्तराखंड को गर्व की अनुभूति कराते हैं और आज वही क्षण हमारे सामने आया है जब हल्द्वानी के डहरिया निवासी 1984 में सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत में बलिदान देते हुए चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर 38 साल बाद उनके घर पहुंचा था । श्री भट्ट ने कहा कि इस बेहद दुखद क्षण में वह देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले चंद्रशेखर के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और हर संभव मदद करेंगे। श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड और देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले चंद्रशेखर के बलिदान को हमेशा याद रखेगा, श्री भट्ट ने कहा कि देवभूमि के इस सपूत को वह अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।