
मुन्ना अंसारी
लालकुऑं :- उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कहावत है दिया तले अंधेरा इसी की बानगी आज लालकुऑं में देखने को मिली जहाँ लालकुऑं को चार सेक्टरों में बांटा गया है जिससे विशेष स्वच्छता अभियान को अच्छे रूप से किया जा सके जिसमे एक सेक्टर सेंचुरी पेपर मिल गेट शहीद स्मारक, हाथीखाना क्षेत्र, 25 एकड़ कॉलोनी को बनाया गया है जिसको चिन्हित कर बाल विकास परियोजना अधिकारी ग्रामीण को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया था जिसमे आईटीबीपी, सेंचुरी पेपर मिल, बाल विकास परियोजना, पूर्व सैनिक संगठन व राजस्व उपनिरीक्षक को जिम्मेदारी सौपी गई थी लेकिन स्वच्छता अभियान के नाम पर सभी अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ फोटो खिंचाने में मशगूल रहे । वही स्वच्छता अभियान में चिन्हित हाथीखाना क्षेत्र में जाने तक की जहमत नही उठाई गई जिससे स्वच्छता अभियान हवा हवाई साबित हुआ वही हाथीखाना क्षेत्र के तीन जगहों पर कूड़े के ढ़ेर लगे रहे ।
