मुन्ना अंसारी
देहरादून :- उत्तराखंड में कांग्रेस की हार के कारणों की समीक्षा से पहले ही निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे को कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण बताया ।
गणेश गोदियाल ने कहा कि ये बात पार्टी को समझ आ गई कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक बयान ने चुनाव में पार्टी को कितना नुकसान पहुंचाया है। गोदियाल ने कहा है कि पहले पार्टी ने इसे हल्के में लिया, लेकिन अब इसकी गंभीरता समझ में आ रही है। गोदियाल ने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसी कोई भी बात न तो हरीश रावत ने कही और न ही प्रदेश प्रभारी, उन्होंने और न ही नेता प्रतिपक्ष ने। आपको बता दें कि सहसपुर विधानसभा सीट से बागी के रूप में नामांकन भर चुके कांग्रेसी अकील अहमद ने नाम वापसी करने के बाद ये बात कही कि उन्होंने 12 सूत्री मांगपत्र दिया था, जिसके कुछ बिंदुओं पर कांग्रेस की ओर से विचार करने का भरोसा दिया गया है। इसी 12 सूत्री मांगपत्र में एक बिंदु यह भी था जिसमें मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही गयी थी। कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे मुद्दे पर कोर्स बात नही कही थी ।
