मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- लालकुआँ कोतवाली के हल्दुचौड़ क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से आक्रोशित परिजन एकत्र होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर से मुलाकात करते हुए न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई ।
इस दौरान मृतका के पिता महेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी बेटी पूजा रावत का विवाह वर्ष 2019 में पहाड़पानी में हुआ था मगर विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और शिवरात्रि के दिन उसकी मौत की खबर ससुराल के पक्ष के लोगों ने दी मगर सूचना देने में भी ससुराल पक्ष गुमराह करता रहा मृतका के पिता ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है मगर कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो रही है जिसके बाद आज कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है ।
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर ने बताया कि नवविवाहित के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
इस दौरान मृतका के पिता महेन्द्र सिंह रावत, बड़े भाई अनिल सिंह रावत, छोटा भाई ललित सिंह रावत, राजू रावत, मनोज रावत, चन्दन रावत, बब्लू मेलकानी, राजेन्द्र सिंह रावत, किशन लटवाल, शेखर मेलकानी, चंद्रशेखर मेहतोलिया, दीपिका मेहतोलिया, हेमराज सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद रहे ।