मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- सेंचुरी पेपर मिल द्वारा बहाये जा रहे प्रदूषित नाले को भूमिगत किये जाने की माँग को लेकर क्षेत्रवासियो ने प्रदूषित नाले के निकट एक दिवसीय धरना देते हुए सेंचुरी मिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदूषित नाले को भूमिगत करने, पूर्व में नाले को भूमिगत के सम्बन्ध में लिखित समझौते पर कार्यवाही किये जाने की माँग की ।
इस दौरान ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल द्वारा क्षेत्र की आबादी के बीच बहाये जा रहे प्रदूषित नाले से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्रदूषित नाले की अब ये स्थित है कि उसमें अब बड़े बड़े मगरमच्छ पल रहे जिन्हें कल भी ग्रामीणों द्वारा देखा गया है यदि नाले को भूमिगत नही किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा ।
वही उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि सेंचुरी मिल के नाले को भूमिगत किये जाने को 15 साल पहले समझौता हुआ था जिसको अभी तक भूमिगत नही किया गया है ।
इस दौरान भाष्कर सुयाल सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।