मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- विगत दिनों मोटाहल्दू के मन्दिर में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।
विगत 9 अक्टूबर की रात्रि को प्राचीन शिव मन्दिर मोटाहल्दू में चोरी के सन्दर्भ में रिपोर्ट दर्ज थी जिसमे मन्दिर परिसर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मन्दिर के दान पात्र को तोड़कर मन्दिर मे चढ़ाई गयी धनराशि को चोरी की रिपोर्ट लालकुआँ कोतवाली में कल 10 अक्टूबर को क्षेत्रवासी हरीश चन्द्र लोशाली पुत्र गोपाल दत्त निवासी सिंगल फार्म हल्दूचौड़ के द्वारा प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर लालकुआँ कोतवाली में धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर तत्काल जांच शुरू करते हुए प्रभारी निरीक्षक डी.आर. वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मात्र तीन घण्टे के भीतर ही अभियुक्त मनोज शर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी सिंगल फार्म बच्चीधर्मा थाना लालकुआँ उम्र- 32 वर्ष को मय चोरी की धनराशि कुल 1620 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा पुलिस द्वारा जांच में अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास भी सामने आया है ।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृपाल सिंह चौकी इंचार्ज हल्दूचौड़, कांस्टेबल अनिल शर्मा, कांस्टेबल प्रदीप पिलख्वाल मौजूद रहे ।