
मुन्ना अंसारी
पिथौरागढ़ :- भोले शिव के धाम छोटा कैलाश में दर्शन करने गई एक युवती शिव की भक्ति में ऐसी लीन हो गई कि अब वह शिव के धाम को छोड़कर जाने को राजी नही है और अपने को पार्वती का अवतार बताते हुए शिव से विवाह करने के लिए जिद पर अड़ गई है।
जानकारी के अनुसार गत 23 अप्रैल को यूपी के लखीमपुर खीरी की रहने वाली 28 साल की हरप्रीत कौर अपनी मां हरविंदर कौर के साथ 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ओम पर्वत के दर्शन के लिए गई थी दोनों मां बेटी को प्रशासन ने 6 मई तक के लिए ‘इनर लाइन पास’ यानी सीमावर्ती क्षेत्र में जाने की अनुमति दी थी लेकिन तय अवधि में हरप्रीत कौर को भगवान शिव की ऐसी लगन लगी की तय समय अवधि में वापस लौटने को तैयार नही है इसके बाद उसकी मां ने अपनी बेटी से वापस चलने के लिए काफी अनुरोध किया लेकिन वह राजी नही हुई जिसके बाद युवती की माँ ने पास की अवधि को 6 मई से 24 मई तक के लिए बढ़ा लिया लेकिन इस समय सीमा के खत्म होने के बाद भी हरप्रीत कौर ने नाभीढांग से लौटने के लिए मना कर दिया इस पर बेटी की जिद के आगे थक हारकर हरप्रीत की मां हरविंदर कौर वापस लौट आई हरविंदर कौर ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि हरप्रीत शिव की धरती में ओम पर्वत के दर्शन करने आई थी लेकिन वो शिव की भक्ति में ऐसी लीन हो गई है कि वह अब वापस आना नही चाहती और वह खुद को देवी पार्वती का अवतार बताते हुए भगवान शिव से विवाह करने की बात कह रही है वही प्रशासन के मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन और खुफिया तंत्र की अलर्ट हो गया है क्यूंकि चीन और नेपाल के एकदम करीब से सटे नाभीढांग इलाके में इस तरह का यह पहला मामला है वही पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरप्रीत कौर की दिमागी हालत ठीक नही है पहली बार उसे नीचे लाने का प्रयास सफल नही हो पाया उसके बाद एक बार फिर से हरप्रीत को वापस नीचे लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक मेडिकल टीम, दो महिला उपनिरीक्षक और दो जवान भेजे जा रहे हैं ।