
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- लालकुआँ के हल्दूचौड़ निवासी जितेश धारियाल का भारत सरकार अंतरिक्ष विभाग के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, आंध्र प्रदेश स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) में मैकेनिकल वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है। इसरो द्वारा उनको तैनाती के लिए नियुक्ति पत्र भेज दिया है ।
हल्दूचौड़ निवासी सेंचुरी पेपर मिल कर्मी कैलाश धारियाल के पुत्र जितेश धारियाल शुरू से ही मेधावी रहे है। उन्होंने 2010 में आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल हल्द्वानी से हाईस्कूल परीक्षा में टॉप टेन में पास की थी, जबकि 2012 में इंटरमीडिएट में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जिसके बाद 2016 में एनआईटी कुरुक्षेत्र से बीटेक पास किया, जिसके बाद में उनका इंद्रप्रस्थ गैस दिल्ली में 12 लाख रुपए के पैकेज में प्लेसमेंट हुआ, 2017 में उनका डिप्टी मैनेजर के पद पर प्रमोशन किया गया। उनकी प्रतिभा को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें 50 हजार रुपए का पुरुस्कार भी दिया गया 2019 में इंद्रप्रस्थ गैस दिल्ली से इस्तीफा देकर उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू कर दी जिसमें उन्होंने प्री परीक्षा को भी पास किया उनके चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है ।
वही होनहार जितेश धारियाल के घर मे बधाई देने वालो का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने जितेश धारियाल के निवास पहुँचकर माता पिता सहित जितेश धारियाल को मिठाईयां खिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस अवसर पर समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल भी मौजूद रहे।