
मुन्ना अंसारी
कासगंज :- जनपद एटा में पुलिस के सिपाही ने पुलिस लाइन से सरकारी टाटा सूमो कार चोरी करके फरार हो गया और आरआई को घटना की भनक तक नही लगी। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जनपद फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र से सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार सिपाही के पास से एटा पुलिस लाइन से चोरी की गई सरकारी कार बरामद कर ली गई है।
गौरतलब है कि जनपद कासगंज के थाना सहाबर में तैनात सिपाही आकाश कुमार ने बीती रात एटा पुलिस लाइन से टाटा सूमो एम0टी0 शाखा से कार चोरी कर फरार हो गया और पुलिस सोती रही जब सुबह करीब 8 बजे जब एच0सी0एम0टी0 कल्याण सिंह ने देखा कि कार चोरी हो गयी है जिसकी सूचना कल्याण सिंह द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गयी कि पुलिस लाइन एटा एम0टी0 शाखा से गाडी संख्या यूपी 82 जी 0370 (टाटा सूमो) अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है, सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुकद्दमा पंजीकृत कर टीम गठित की तथा पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वर्दी पहने सिपाही आकाश कुमार पुत्र महेश बाबू के नाम से पहचान हुई जो कि जनपद एटा के मोहल्ला श्याम विहार कॉलोनी में रह रहा है । वही एएसपी क्राइम विनोद कुमार पांडे ने बताया कि सिपाही आकाश जनपद फिरोजाबाद के गांव नगला मानधाती थाना का रहने वाला है जो जनपद कासगंज के थाना सहाबर में तैनात है और सिपाही आकाश पिछले 15 दिनों से गैर हाजिर था उसने नशे में एटा पुलिस लाइन से टाटा सूमो कार चोरी करके फरार हो गया जिसे एटा कोतवाली नगर पुलिस ने जनपद फिरोजाबाद के थाना जसराना से पुलिस लाइन से चोरी की गई कार सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सरकारी गाड़ी चोरी करके जब ये भाग रहा था तभी कही कार का एक्सीडेंट भी किया है जिससे कार टूट गयी है। वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया है ।