

मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- ग्राम पंचायत जयपुर खीमा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से लगी काश्तकार के खेत मे लगी आग मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों की टीम ने लिया जायजा।
आज मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम सभा जयपुर खीमा में अचानक नंदकिशोर कबडाल के खेत में विधुत विभाग के ट्रांसफार्मर के ऊपर कबूतर के चिपकने से ट्रांसफार्मर में ब्लास्टिंग हुई जिसके बाद चिंगारी आने पर पूरा गन्ना जलकर राख हो गया वही मौके पर पहुँची ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने इसकी सूचना तत्काल क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक मनोज रावत और पटवारी सुनीता लोहनी को दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर काश्तकार की फसल का जायजा लिया जिसमे काश्तकार की लगभग 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई वही घटना को लेकर ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने उपजिलाधिकारी से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिये जाने की माँग की है ।