
मुन्ना अंसारी
लखनऊ :- देश के पत्रकारों को संगठित किये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेशनल मीडिया जर्नलिस्ट हेल्प यूनिट का शुभारंभ किया गया जिसमें सर्वसम्मति से उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया । कार्यक्रम में कई राज्यों से आये पत्रकारो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश राणा का माल्यार्पण कर भव्य रूप से स्वागत किया ।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश राणा ने समस्त पत्रकार साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से सभी साथियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए एकत्र हुए है उससे हम सब पत्रकारों को एक नई ऊर्जा प्रदान होती है ऐसे में सभी पत्रकारों को संगठित होकर पत्रकारों की समस्यायों को उठाना होगा वही उन्होंने कहा कि संगठन में उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है उसका वो निष्ठावान तरीके से निर्वहन करेंगे वही यूनिट को अपनी जिम्मेदारी के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा तथा देश व प्रदेश स्तर पर अपने पत्रकार साथियों के लिए पत्रकारिता से संबंधित समस्यों के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश करूंगा ।
मेरठ से वरिष्ठ पत्रकार राजन त्यागी ने कहा पत्रकार एक्ट बनने तक संघर्ष जारी रहेगा क्योंकि पत्रकार एक्ट ना होने से आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न होता है समाज के सभी समुदायों का एक्ट है परंतु पत्रकार के हितों के लिए कोई भी एक्ट नहीं है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय संयोजक बलरामपुर के पत्रकार शुकदेव चौरसिया ने यूनिट में अपनी बात रखते हुए संगठन को आर्थिक बल पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी संघ को मजबूती देने के लिए सक्रिय सदस्यों की भी जरूरत होती है। जिसमे संघ के सदस्यों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए। जहाँ भी पत्रकारिता से संबंधित पत्रकारों के ऊपर समस्या आती है तो संघ के सदस्यों में एकता दिखाने की जरूरत होती है।
संघ में आये हुए पत्रकारों का आभार प्रकट करते हुए संयोजक राजेन्द्र पंत रमाकांत ने कविता के बोल से सभी को अपनी वाणी से मंत्र मुग्ध करके यूनिट की मजबूती के लिए काफी देर तक लोगों को ध्यानाकर्षण किया । सभा को आज का कानपुर के संपादक डॉ इकबाल अहमद ने भी संबोधित किया ।
सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विजय बब्बल सक्सेना ने किया तथा आए हुए अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार तथा हिंदुस्तान टीवी चैनल के संपादक अनिल कुमार गिरी ने किया उक्त कार्यक्रम में पत्रकार योगेश पांडे, एजाज अंसारी, मनोज तिवारी, अजय कुमार श्रीवास्तव, श्रवण चौहान, सुधीर शर्मा, रामकुमार, अधिवक्ता देवेंद्र उपाध्याय, विनीता सिंह आदि उपस्थित रहे ।