मुन्ना अंसारी
लालकुऑं :- मोटाहल्दू के ग्राम भगवानपुर दुर्गादत्त में पेयजल नलकूप की मोटर 10 दिनों से खराब होने पर आज क्षेत्रवासियों ने पेयजल नलकूप की समस्या को लेकर नलकूप विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गौरतलब है कि पेयजल नलकूप की मोटर आए दिन खराब होती रहती है जिसको लेकर लोगों में समस्याएं बनी हुई है इसके बाद कई बार अवगत कराने के बाद भी विभाग द्वारा मोटर तो ठीक कर दी जाती है लेकिन आए दिन मोटर खराब हो जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही अभी बीते 3 दिन पूर्व भी पेयजल नलकूप मोटर ठीक करके लगाई गई थी जो कि खराब हो गई जिससे खेतों में पानी आदि की समस्या बनी रहती है इसको लेकर ग्रामवासियों ने आज जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में जल्द से जल्द पेयजल नलकूप को ठीक किए जाने और हर दिन तकनीकी खराबी के संदर्भ में अवगत कराया गया साथ ही स्थाई रूप से समाधान किए जाने की मांग की है वही ग्राम वासियों का कहना है कि नलकूप मोटर की मरम्मत करके दोबारा लगा दिया जाता है जो कि तीन या चार दिनों में ही फिर से खराब हो जाती है ऐसे में स्थाई रूप से समस्या का समाधान करते हुए नई मोटर लगाई जाए जिससे स्थाई रूप से लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके वहीं उन्होंने समस्या का समाधान ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।
इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा पाठक, ग्राम प्रधान विपिन जोशी, उप प्रधान राकेश कविदयाल, समाजसेवी कीर्ति पाठक, महिला मंगल दल अध्यक्ष चन्द्रा जोशी, वार्ड सदस्य पुष्पा पाठक, महिला समूह की सक्रिय महिला किरन पाण्डेय, हेमा देवी, ज्योति जोशी, भावना मासीवाल, पिंकी सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।