मुन्ना अंसारी
लालकुऑं :- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें धीमी गति से चल रहे कार्य में तेज़ी लाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण बेहतर सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये ।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट में शामिल राष्ट्रीय राजमार्ग को बेहतर तरीके से करने के साथ ही निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए जिसमें एनएच अधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को 6 माह में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया । वही केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य करने वाली कंपनी को कार्य दिया गया था जिसकी लापरवाही से कार्य पूरा नही किया जा सका था जिसके बाद अब दूसरी कंपनी को कार्य दिया गया है जो कि तेज गति से कार्य करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूरा करेगी जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी सुगम यात्रा का अनुभव हो सकेगा ।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे ।