मुन्ना अंसारी
भीमताल :- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न दूरस्थ मार्गों के सुधारीकरण, साइनेज, रिटेनिंग वॉल, नाली निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए अधीक्षण अभियंता को पत्र लिख तत्काल सड़कों के आगणन को केंद्रीय सड़क इंफ्रा फ्रेंड सी आर आई एफ के अंतर्गत प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने नैनीताल लोकसभा के भीमताल क्षेत्र के अंतर्गत राज्य मार्ग संख्या 10 रानीबाग-भीमताल-पदमपुरी- लोहाघाट – पंचेश्वर मोटर मार्ग और चाफी, पदमपुरी, धारी, धानाचुली, पहाड़पानी एवं मोतियापत्थर क्षेत्र की अनुमानित 30.80 किलोमीटर सड़क के सुधारीकरण कार्य के अंतर्गत डीबीएम, बीसी, साइनेज, रिटेनिंग वॉल एवं नाली निर्माण कार्य का आगणन करने के निर्देश दिए हैं ।
इसके अलावा श्री भट्ट ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग नैनीताल को भीमताल- नोकुचियाताल मोटर मार्ग सुधारी करण कार्य के अंतर्गत 6 किलोमीटर सड़क का डीवीएम, बीसी, साइनेज, रिटेनिंग वॉल एवं नाली निर्माण के कार्य का, और महारा गांव – सातताल मोटर मार्ग अनुमानित 6.5 किलोमीटर सुधारी करण कार्य और राज्य मार्ग संख्या 64 खुटानी- भवाली- धानाचुली- पतलोट मोटर मार्ग में खुटानी नाले में 24 मीटर स्पान सेतु का निर्माण कार्य हेतु आगणन रिपोर्ट देने को कहा है ।
श्री भट्ट ने राजमार्ग संख्या 64 खुटानी- भवाली- धानाचुली- पतलोट मोटर मार्ग में गोलू धार गधेरे नाले में 20 मीटर स्पान सेतु का निर्माण कार्य तथा भवाली बाईपास पार्ट वन, मोटर मार्ग के बीच 30 मीटर स्पान टूलेन स्टील गार्डर सेतु निर्माण कार्य के आगणन अभिलंब केंद्रीय सड़क इंफ्रा फंड (सी आर आई एफ) को प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा श्री भट्ट ने सभी विधायकों से अनुरोध किया गया है कि उनके क्षेत्र में कार्यों का विवरण शीघ्र केंद्र को भेजे ताकि केंद्र से जल्द से जल्द विकास कार्यों को स्वीकृति मिल सके ।