
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के खिलाफ 62 वें दिन आंदोलित कर्मियों के आज भूख हड़ताल के दूसरे दिन सेंचुरी पेपर मिल की सबसे बड़ी यूनियन सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष डी एन सुयाल ने धरना स्थल पर पहुँचकर श्रमिको को अपना समर्थन दिया ।
इस दौरान सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष डी एन सुयाल ने सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए श्रमिकों की मांगों को जायज ठहराया वही उन्होंने कहा कि 2021 में सेंचुरी मिल प्रबंधन के साथ समझौता हुआ था कि सेंचुरी मिल में कार्यरत आईटीआई श्रमिको की परीक्षा कराई जाये जिसमे योग्य श्रमिको को भर्ती किया जाये लेकिन अचानक मैनेजमेंट बदल जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया पूरी नही हो सकी लेकिन सेंचुरी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में मैनेजमेंट के अभी के दो अधिकारी भी मौजूद थे उनके साथ भी हमारी वार्ता हुई है लेकिन सेंचुरी प्रबंधन का इस मामले पर अड़ियल रुख रहा है जिससे ऐसी परिस्थितियां बनी है जो कि सेंचुरी मिल और श्रमिको के हित मे नही है ।
इस दौरान सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष डी एन सुयाल, लीलाधर कविदयाल, राजेन्द्र कुमार, इंटक नेता एन के कपिल, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, भाष्कर सुयाल, राजीव दुम्का, रमेश पलड़िया, बब्लू बिष्ट, पुष्कर सिंह, देवेन्द्र तिवारी, डिकेश सनवाल, कैलाश चन्द्र जोशी, कुशल आनंद दुम्का, विमल कुमार सहित कई श्रमिक मौजूद रहे ।