
मुन्ना अंसारी
चम्पावत :- चम्पावत के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चनियाल मिलने की खबर सामने आ रही है एसडीएम के सम्बंध में जानकारी मिल गई है जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी चम्पावत से अपने कुशलक्षेम के सन्दर्भ में वार्ता भी की है । एसडीएम ने बताया कि अचानक स्वास्थ्य खराबी के कारण स्वास्थ्य उपचार लाभ लेने हेतु आकश्मिक गए है वही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।
बताते चले कि विगत 3 दिनों से अचानक लापता हुए एसडीएम अनिल कुमार चनियाल अपना सरकारी मोबाइल नम्बर घर मे छोड़कर बिना बताये अचानक चले गये थे जिसके बाद पुलिस ने मामला प्रशासनिक अधिकारी के चलते तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस, एसडीआरएफ सहित एसओजी की टीमें गठित करते हुए तलाश शुरू कर दी थी वही उनका पर्सनल नम्बर भी स्विच ऑफ आ रहा था जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गई थी वही अब अचानक एसडीएम की डीएम चम्पावत से हुई वार्ता के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।