
रामनगर :-
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने परीक्षा परिणाम किये घोषित,
हाईस्कूल का इस साल 77.47 प्रतिशत रहा रिजल्ट
बालकों का 71.12 रहा उत्तीर्ण प्रतिशत
बालिकाओं ने मारी बाजी 14 फीसदी अधिक रहा उत्तीर्ण प्रतिशत
टिहरी के छात्र मुकुल सिलस्वाल रहा हाईस्कूल का टॉपर
मुकुल ने 99.00 फीसदी अंक प्राप्त कर किया हाईस्कूल टाप
उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने किया दूसरा स्थान प्राप्त
इंटरमीडिएट में हरिद्वार की दिया राजपूत ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का 82.63 प्रतिशत रहा रिजल्ट
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंशुल बहुगुणा ने राज्य में दूसरा स्थान किया हासिल
अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री सहित विभिन्न मंत्रियों ने बधाई दी।