
मुन्ना अंसारी
देहरादून :- कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड की सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को उन्होंने इससे संबंधित ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड की सह प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा देती हूं। उन्होंने इसके साथ ही पार्टी नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा है कि इससे मुझे राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ है।
उत्तराखंड में पार्टी की हार के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बड़े पैमाने पर वरीय नेताओं के इस्तीफे आलाकमान तक पहुंचेंगे । झारखंड से जिम्मेदारी संभाल रही दीपिका ने यह निर्णय लेकर कयासों को सही साबित कर दिया है । उन्होंने कोल्हान प्रमंडल में राहुल और सोनिया गांधी के नेतृत्व को स्वीकारने से संबंधित सर्वसम्मति से लिए गए फैसले की जानकारी भी ट्वीट के माध्यम से साझा की है ।