
मुन्ना अंसारी
देहरादून :- उत्तराखंड में क्षेत्रीय पार्टियों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है हाल ही में खानपुर से निर्दलीय जीत कर आए विधायक उमेश कुमार ने क्षेत्रीय पार्टी के गठन का ऐलान किया है अपने इस दल का नाम उत्तराखंड जनता पार्टी रखा गया है शनिवार को राजधानी देहरादून में निर्दलीय विधायक एवं उत्तराखंड जनता पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार ने उत्तराखंड जनता पार्टी का ऐलान किया आपको बता दें कि उत्तराखंड में उत्तराखंड क्रांति दल और आम आदमी पार्टी एक तीसरे विकल्प के रूप में देखी जाती थी उमेश कुमार का दावा है कि उत्तराखंड जनता पार्टी क्षेत्रीय दल की भूमिका में होगा उन्होंने कहा कि यूकेडी अपने विश्वास खो चुकी है जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है पार्टी की आगामी रणनीति पर बात करते हुए उमेश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द हरिद्वार में एक सम्मेलन किया जाएगा जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का ऐलान होगा ।