मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने आज हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, विजिलेंस की टीम ने आज जाल बिछाकर हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है । शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उनसे जमीन की दाखिल खारिज करवाने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है, जिसके बाद आज विजलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए तहसील स्थित उनके कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, सीओ विजिलेंस ने बताया कि टीम द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ की गई है, जिसके बाद उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा, बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल दाखिल खारिज के नाम पर लोगों से हमेशा पैसे की मांग करते थे ।