
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- ग्राम पंचायत पदमपुर देवरिया के ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी के पिता नारायण दत्त जोशी का आज निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे उनकी शव यात्रा रविवार प्रातः चित्रशीला घाट के लिए प्रस्थान करेगी ।
स्वर्गीय नारायण दत्त जोशी का गत तीन-चार दिन से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था, उन्हें सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। शनिवार को महाशिवरात्रि के दिन दोपहर उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन पर तमाम जनप्रतिनिधि उनके आवास पर पहुंच रहे हैं ।
उनके निधन पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला, ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक, नगर पंचायत लालकुआँ अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, समाजसेवी किरन डालाकोटी, समाजसेवी कीर्ति पाठक सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है ।