
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पूरे देश के साथ ही नैनीताल के लालकुआँ में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर लालकुआँ के हल्द्वानी स्टोन कम्पनी में क्षेत्र के प्रमुख उधोगपति रामबाबू मिश्रा ने भगवान विश्वकर्मा का तिलक लगाकर एवं माला पहना कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हुए हवन यज्ञ कर जिसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।
वही हल्द्वानी स्टोन कम्पनी परिसर में पुजारी ने भगवान विश्वकर्मा की मंत्रोच्चारण कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की कारोबार की समृद्धि की कामना की ।
इस दौरान प्रमुख उधोगपति रामबाबू मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है जिसमे हमारे कई संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है साथ ही मशीनों की विधि विधान से पूजा अर्चना कर विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है ।