
मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- रेलवे की 29 हेक्टेयर भूमि पर लंबे समय से रह रहे 4365 परिवारों के सामने घर उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है। मामला हाईकोर्ट में है जबकि जिला प्रशासन ने रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है ऐसे में इन दिनों यहां रहे लोग मानसिक तनाव के बीच जिंदगी जीने को मजबूर हैं लंबे समय से बस्ती बचाओ संघर्ष समिति बनभूलपुरा के बैनर तले महिलाओं, बुजुर्गों के साथ बच्चों ने भी अपने घरों, स्कूलों, अस्पताल को बचाने की मुहिम छेड़ी हुई है। इसी क्रम में आज क्षेत्र के लोगों ने नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट की गुमशुदगी के पोस्टर दीवारों पर चिपकाए। लोगों का कहना था कि आज 4365 परिवार घर उजड़ने से खौफ और तनाव की जिंदगी जी रहे हैं लेकिन क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने एक बार फिर उनके पक्ष में बात तक नहीं की। यही वजह है कि उन्हें सांसद गुमशुदा के पोस्टर सड़क पर लगाने को मजबूर होना पड़ा है बस्ती बचाओ संघर्ष समिति से जुड़ी रजनी जोशी ने कहा कि रेलवे हमारे घरों, स्कूलों, अस्पताल आदि सरकारी संस्थानों को उजाड़ने पर तुला हुआ है यह जमीन उत्तराखंड के राजस्व विभाग में अंडर ट्रांसफर अंकित है, यानी यह जमीन किसी को जारी नहीं की गई है इस स्थिति में यह जमीन उत्तराखंड सरकार और वहां रह रहे निवासियों की है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को इस जमीन की न्यायालय में पैरवी करनी चाहिए विधानसभा में मजबूती से अपनी जमीन का पक्ष रखना चाहिए हमारे सांसद महोदय को इस जमीन की पैरवी न्यायालय सहित न्याय के सभी मंचों में और लोकसभा में भी करनी चाहिए जो नहीं की जा रही है यही वजह है कि क्षेत्र के लोग सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर लगाने को मजबूर हुए हैं ।