
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- देवभूमि उत्तराखंड में घटित अंकिता भंडारी हत्याकांड से आहत बिन्दुखत्ता महिला जन चेतना सामाजिक संस्था द्वारा
अंकिता को न्याय दिलाये जाने को सड़कों पर उतर कर जुलूस निकाला ।
आज दर्जनों बिन्दुखत्ता महिला जन चेतना सामाजिक संस्था की कार्यकर्ताओ ने अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाये जाने और हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर बिन्दुखत्ता के इन्द्रा नगर से शहीद स्मारक तक जुलूस निकाला जिसमे प्रदर्शनकारी महिलाओ ने कहा कि हत्याकांड में शामिल रिसोर्ट के मालिक भाजपा नेता का बेटा है जिसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसमे सबूतों को मिटाये जाने के उद्देश्य से रिसॉर्ट को बिना प्रशासन की अनुमति के ढहा दिया गया ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि सत्ता के दवाब में एक गरीब की बेटी को न्याय मिलने से वंचित न रह जाये जिसको लेकर पूरे उत्तराखंड प्रदेश में आक्रोश फैला है ।
इस दौरान बिन्दुखत्ता महिला जन चेतना समिति की अध्यक्ष राधा दानू के नेतृत्व में महिला समूह से जुड़े महिलाओं के द्वारा जुलूस प्रदर्शन करते हुए अंकिता भण्डारी को न्याय दो और अंकिता के हत्यारो को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाये गये ।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष राधा दानू, माया भाकुनी, बीना बिष्ट, अनीता देवराड़ी, अनीता गोस्वामी, विमला नैनवाल, विमला गोस्वामी, कमला गोस्वामी, नीमा बिष्ट, सुनीता देवी, कमला कुलेगी, मंजू देवराड़ी, अनीता सुयाल, जानकी दानू, दीपा बिष्ट सहित कई महिलाएं शामिल रही ।