
मुन्ना अंसारी
रूद्रपुर :- दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में आज अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक के साथ नगर पंचायत लालकुआँ के पूर्व चेयरमैन ने शिरकत की ।
आज विश्वभर में 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इसी क्रम में रूद्रपुर के डिग्री कॉलेज में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में योग शिविर आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत लालकुआँ के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने शिरकत करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके पश्चात योग शिविर में योगा अभ्यास करते हुए मन और शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिये नियमित रूप से योग करने का संदेश दिया ।
इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियो ने शिरकत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का लाभ उठाया ।
कार्यक्रम में स्वामी उमेश आनंद जी वैष्णो साध्वी सहित कई गणमान्य नागरिक और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।