
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आम आदमी पार्टी ने पार्टी का विस्तार करते हुए दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नैनीताल जनपद के प्रभारी शिशुपाल सिंह रावत की संस्तुति पर लालकुआं नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए हैं नैनीताल जनपद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है इसके साथ ही लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के गौलापार निवासी एडवोकेट देवेंद्र कुमार को जिले का वरिष्ठ अध्यक्ष बनाया गया है दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों के मनोनयन पर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है वही आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव चन्द्रशेखर पाण्डेय ने कहा कि दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन होने पर संगठन को एक नई ऊर्जा के साथ ही और अधिक मजबूती प्रदान होगी ओमपाल कश्यप लालकुआं शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों सहित पूरे नैनीताल जनपद में टीम को बढ़ाने में अपना योगदान देंगे इसके साथ ही लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के गौलापार चोरगलिया कई क्षेत्रों में देवेंद्र कुमार अपने अनुभवों से क्षेत्रवासियों को युवाओं को जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ऐसी आशा के साथ पार्टी ने उन पर भरोसा व्यक्त किया है दोनों पदाधिकारी नैनीताल जनपद के पार्टी के होने वाले कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में पूरे जिले में आवाज बनेंगे ।
बधाई देने वालो में प्रदेश संगठन सचिव चन्द्रशेखर पाण्डेय, सचिव मन्नू धामी, कार्यकारिणी सदस्य राजवीर सिंह, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष भावना पाठक, विधानसभा अध्यक्ष जगदीश रौतेला, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह कार्की, संगठन मंत्री प्रेम बल्लभ, महेन्द्र कुमार, सोनू राणा, धीरेन्द्र अधिकारी, मंगल राय, भूपेश नैनवाल, अनिल सिंह, रमेश, दक्ष कुमार, हरीश पाण्डेय सहित कई कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है ।