इजराइल– बढ़ते कोरोना और इसके नए वैरिएंट के प्रसार के बीच अब इजरायल में एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी हैं इस बीमारी को फ्लोरोना (Florona) नाम दिया गया है। यह बीमारी कोरोना वायरस और इन्फ्लुएंजा वायरस के डबल इन्फेक्शन से सामने आई बीमारी है।
इजरायल के एक मेडिकल सेंटर में भर्ती हुई एक गर्भवती महिला में दोहरे संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया है।
इस पहले केस के बारे में अरब न्यूज ने ट्वीट करते हुए बताया की इजराइल में फ्लोरोना का पहला केस मिला है।
जिसके बाद इजराइल स्वास्थ्य मंत्रालय यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या दोनों वायरस के मिलने से कोई गंभीर बीमारी हो सकती है या नहीं। हालांकि, अधिकारियों ने चौकसी दिखाते हुए अस्पताल में भर्ती बाकी मरीजों की जांच भी शुरू कर दी है।