स्विट्जरलैंड– यूरोपीय देश स्विटजरलैंड में आत्महत्या करने या इच्छामृत्यु चाहने वाले लोगों की मदद के लिए स्विटजरलैंड सरकार ने एक इच्छामृत्यु की मशीन(सुसाइड पॉड) को कानूनी मंजूरी दी है। जिसके बाद से पूरी दुनिया में इस मशीन की चर्चा शुरु हो गई हैं।
इस मशीन का नाम हैं, “सरको ” और इस मशीन का आकार ताबूत की तरह हैं।इस मशीन की सहायता से सिर्फ एक मिनट में ही इंसान बिना दर्द के मौत की नींद सो सकता है। साथ ही इस मशीन की मदद से गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज बिना दर्द इच्छा मृत्यु प्राप्त कर सकते हैं।
इस मशीन को बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि मशीन के अंदर जाते ही ऑक्सीजन का लेवल बहुत कम कर दिया जाता है, जिससे 1 मिनट के अंदर ही इंसान की मौत हो जाती है।
इस मशीन बनाने का विचार गैर लाभकारी संस्था एक्जिट इंटरनैशनल के निदेशक और ‘डॉक्टर डेथ’ कहे जाने वाले डॉक्टर फिलीप निटस्चके ने दिया है।
वहीं, इस मशीन के आते ही कुछ लोगों ने इस मशीन और मशीन बनाने वाले डॉ. डेथ की आलोचना करना शुरु कर दिया हैं लोगों का मानना है कि यह मशीन खुदकुशी को बढ़ावा देगी जो कि सही नहीं है।

स्विटजरलैंड में इच्छामृत्यु वैध
•यूरोपीय देश स्विटजरलैंड में 1942 से इच्छामृत्यु को कानूनी मान्यता प्राप्त है।
पिछले साल करीब 1300 लोगों ने इच्छामृत्यु के लिए कई संगठनों की मदद ली। जिस पर डॉक्टर डेथ ने कहा- अगर कोई दिक्कत नहीं हुई तो यह मशीन अगले साल तक यूज के लिए देश में मौजूद होगी। यह अब तक सबसे महंगा प्रोजेक्ट है लेकिन हम इसे शुरू करने करने के बेहद करीब हैं। जिसके बाद उन्होंने इस मशीन को तैयार किया।