इजरायल- कारोना के बढ़ते ख़तरे ओर इसके नए ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए इजरायल ने अपने देश वासियों को कोरोना की चौथी डोज लगाने का निर्णय लिया हैं। और यह चौथी डोज 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और गम्भीर बीमारी से जूझ रहे लोगो को लगाई जाएगी। जिसके बाद इजरायल वैक्सीन की चौथी डोज लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि अच्छी खबर है, समय बर्बाद न करें, जाइए वैक्सीन लगवाइए। उन्होंने कहा कि इजरायल सरकार कोरोना महामारी से निपटने के वैश्विक प्रयासों में अग्रिम मोर्चे पर खड़ी है, साथ ही इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चौथी डोज अभी 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को ही लगाई जाएगी।

बता दें की इजरायल दुनिया का पहला देश था जिसने अपने नागरिकों को सबसे पहले कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई थी और अब वैक्सीन की चौथी डोज लगाने वाला दुनिया का पहला देश भी इजरायल बन जाएगा।