हमारे आस पास कुछ लोग ऐसे मौजूद हैं जो आपदा को अवसर बनाने का मौका कभी नहीं छोड़ते ऐसे ही कुछ लोग हैं जो भोले- भाले लोगों की जमा पूंजी ठगने का हर रोज कोई नया तरीका निकाल रहे हैं अब साइबर ठगो ने लोगो को ठगने का एक नया तरीका खोज निकाला है जानिए क्या हैं हैकर्स का नया तरीका।
दरअसल, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार Jio, Airtel और Vi के ग्राहकों को रिकॉर्ड कोविड-19 वैक्सीनेशन का जश्न मनाने के लिए तीन महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रही है।
अगर आपके पास भी यह मैसेज पहुंचा हैं तो सावधान रहिए। जानिए क्या है इस वायरल मैसेज का सच..
इस वायरल मैसेज में लिखा है की देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में भारत सरकार सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में प्रदान कर रही है। अगर आपके पास जियो, एयरटेल या वीआई सिम कार्ड हैं, तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।”
साथ ही वायरल मैसेज में तीन महीने का मुफ्त रिचार्ज पाने के लिए एक ऑनलाइन लिंक भी शामिल है। मैसेज में आगे लिखा है कि यह ऑफ़र केवल 24 घंटों के लिए वैध है।
जिसके बाद सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह वायरल पोस्ट फर्जी है। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की तथ्य जांच शाखा ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ ने ट्वीट किया, “वायरल मैसेज फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।”
